योग दिवस पर भाषा विश्विद्यालय में हुए विविध कार्यक्रम

Lucknow. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज दिनांक 21.06.21को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय में प्रातः 9:00 बजे योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य, डॉ मोहम्मद शारिक ने सभी को योग प्रशिक्षण दिया। आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय संगीत दिवस भी मनाया जाता है एवं इसी उपलक्ष में शिविर का आरंभ विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ विभा ने योग पर आधारित स्वरचित गीत की प्रस्तुति से किया। इस कार्यक्रम में बीएड द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी कार्तिकेय तिवारी ने सभी को सूर्य नमस्कार के विभिन्न चरण एवं उसकी उपयोगिता से भी अवगत कराया। शिविर का समापन प्रो चंदना डे, विभागाध्यक्ष, शिक्षा शास्त्र विभाग के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस योग शिविर में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

योग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 1 इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विषय पर आधारित ‘पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग’ गतिविधि का आयोजन भी किया गया। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इन पोस्टरों एवं स्लोगनों को प्रसारित कर समाज में योग के महत्व के प्रति जागरूकता लाने का भी प्रयास किया। इस गतिविधि का संयोजन डॉ. नलिनी मिश्रा, समन्वयक, महिला अध्ययन केंद्र एवं कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा ‘लड़कियों के लिए योग का महत्व’ विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला ने की एवं मुख्य वक्ता मोहम्मद रफीक शेख, जागरूकता एवं हेल्पलाइन अधिकारी एवं प्रभारी पुस्तकालयाध्यक्ष, पीजी कॉलेज, मध्य प्रदेश रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योगाभ्यास के माध्यम से लड़कियों को स्वस्थ जीवन शैली की ओर उन्मुख करना रहा। एनएससी कैडेट्स ने योग से संबंधित विभिन्न पोस्टर और वीडियो भी तैयार किए। कार्यक्रम में कैडेट्स के साथ-साथ उनके परिवार की अन्य महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। वेबीनार का संयोजन डॉ बुशरा अलवेरा, केयर टेकर ऑफिसर, एनसीसी, 20यूपी (जी) बटालियन द्वारा किया गया।
इसी श्रृंखला में विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा योग संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन प्रो संजीव कुमार त्रिवेदी, डॉ निधि एवं डॉ श्वेता द्वारा किया गया।