थाली और ताली बजाकर कांग्रेसियों ने किया मंहगाई का विरोध

लखनऊ : देश और प्रदेश में बढ़ रही मंहगाई को आगामी विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाते हुए कांग्रेसियों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के तौर पर कांग्रेसियों ने तहसील स्तर पर थाली और ताली बजाकर सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन किया।
मोदी सरकार के खिलाफ लगाए गए नारे
राजीव गांधी पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के चेयरमैन शैलेंद्र तिवारी के नेतृत्व में लखनऊ के केसर बाग तहसील पर कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई. इस मौके पर वरिष्ठ नेता पंकज तिवारी, मनोज तिवारी, सलमान, सभा अधिवक्ता राजेश दुबे रज्जू , धर्मेंद्र सिंह , अभिनव तिवारी, आकाश तिवारी अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
महंगाई से पूरा देश त्रस्त : सुधान्शु
उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सुधान्शु बाजपेयी ने कहा कि आज महंगाई से पूरा देश त्रस्त है. सरकार के नोटबंदी जीएसटी और बिना तैयारी के लॉकडाउन जैसे निर्णयों ने अर्थव्यवस्था और आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. देश में लोगों की आमदनी कम हुई है जबकि महंगाई का बोझ लगातार कई गुना बढ़ चुका है. खाद्य पदार्थों जैसे दाल, तेल, रसोई गैस व अन्य घरेलू सामान सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों तथा पेट्रोल और डीजल की कीमतों से भयानक इजाफा होने से आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है. बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस पार्टी के फ्रंटल संगठनों ने तहसील स्तर पर प्रदर्शन करते हुए थालियों और बर्तनों को बजाकर अपना विरोध दर्ज किया.
