19 जुलाई से छात्रों के लिए खोले जाएंगे यूपी में स्कूल

-अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने डॉ0 दिनेश शर्मा को दिया ज्ञापन
कोराना वायरस के प्रकोप ने शिक्षा क्षेत्र को हर स्तर पर नुकसान पहुंचाया है। पिछले साल से बंद चल रहे स्कूलों के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है। शिक्षा की गुणवत्ता भी पूरी तरह प्रभावित हुई है। शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा से मुलाकात कर स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने की मांग की।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने यह मांगे रखीं
– सरकार दिनांक 19 जुलाई से कक्षा 9 से 12 की कक्षाएं संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाए.
– 15 दिनों के अंतराल के बाद यदि परिस्थितियां सामान्य रहती हैं तो दिनांक 2 अगस्त से कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों को भी संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाए.
– दिनांक 16 अगस्त से प्री प्राइमरी के बच्चों हेतु विद्यालयों को खोल दिया जाना चाहिए.
– संघ द्वारा आश्वस्त किया जाता है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा एवं छात्र छात्राओं की सुरक्षा का संपूर्ण ख्याल रखा जाएगा।
