एलडीए लगाएगा विशेष समाधान शिविर

-12 जुलाई से मिल सकेगा लाभ
LUCKNOW : ऐसे भूखंड स्वामी जो किसी कारण से रजिस्ट्री नहीं करा सके हैं या फिर जो एकमुश्त किस्तों का भुगतान कर संपत्ति प्राप्त करना चाहते हैं उनकी सुविधा का ध्यान रखते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने दस दिवसीय विशेष समाधान शिविर आयोजित किया है, जहां प्रार्थी भूखंड से संबंधित अपनी सभी समस्याओं का निराकरण करा सकेगें। यह विशेष रजिस्ट्री शिविर 12 जुलाई से प्राधिकरण भवन में लगेगा।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव श्री पवन कुमार गंगवार ने इस निबन्धन शिविर के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में दण्ड ब्याज को माफ करने के उद्देश्य से शासन द्वारा एकमुश्त समाधान योजना (ओ.टी.एस.) को दिनांक 31 जुलाई, 2021 तक बढ़ाया गया है।
योजना का लाभ आवंटियों को देने के उद्देश्य से प्राधिकरण भवन में 10 दिवसीय विशेष निबन्धन शिविर लगाया जा रहा है। प्राधिकरण के ऐसे आवंटियों जिन्होंने अपने पक्ष में निबन्धन नहीं कराया है, वह ओ.टी.एस. योजना का लाभ लेते हुए दण्ड ब्याज की माफी के साथ अपनी सम्पत्ति का निबन्धन करा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस शिविर में मानचित्र, गणना, कम्प्यूटर तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे, ताकि आवंटियों को कहीं भटकना न पड़े।
एक मुश्त योजना का मिलेगा लाभ: एलडीए वीसी
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि ऐसे भूखंड स्वामी जो किसी कारणवश अपनी संपत्ति की किस्त समस रहते नहीं जमा कर पाएं है तो उनके लिए बिना किसी ब्याज दंड के वनटाइम सेटेलमेंट योजना (एकमुश्त समाधाना योजना) का लाभ 31 जुलाई तक देने का निर्णय किया गया है। वित्त नियंत्रक राजीव कुमार ने बताया कि यह योजना प्राधिकरण की सभी प्रकार की आवासीय सम्पत्तियाँ (ग्रुप हाउसिंग सहित), समस्त प्रकार की सरकारी संस्थाओं को आवंटित सम्पत्तियों एवं स्कूल भूखण्डों, चैरिटेबुल संस्थाओं, नीलामी अथवा अन्य पद्धति से आवंटित सम्पत्तियाँ तथा सहकारी आवास समितियों को आवंटित सम्पत्तियों के लिए खोली जा रही है। उन्होंने समस्त डिफाल्टर आवंटियों से अपील की है कि ओ0टी0एस0 योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निर्धारित प्रोसेसिंग फीस एवं प्रारम्भिक धनराशि के साथ यूको बैंक प्राधिकरण भवन, गोमतीनगर में नियत अवधि के अन्दर जमा करके इस योजना का लाभ लिया जा सकता है, अन्य किसी जानकारी के लिए गोमती नगर स्थित प्राधिकरण भवन मे संपर्क किया जा सकता है.