Manish Singh को जन्मदिन पर छात्रों ने दिया ऐसा तोहफा, जीवन भर रहेगा याद

लखनऊ : SKD Academy के निदेशक मनीष सिंह को उनके जन्मदिन पर मंगलवार को छात्रों ने ऐसा तोहफा दिया जिसे वह जीवन भर नहीं भूल पाएंगे. बच्चों ने इस दिन को Wisdom Day के रूप में मनाया. इस अवसर पर 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए. यह पौधे एसकेडी एकेडमी के स्टाफ, यह पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के साथ मिलकर लगाए गए. मनीष सिंह इस मौके पर सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को धन्यवाद दिया. साथ ही, पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए कुछ मंत्र भी बताएं.

छोटी-छोटी चीजों से कर सकते हैं योगदान
मनीष सिंह ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य है. आज अगर हम इस पर ध्यान नहीं देंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने सभी को waste segregation के बारे में जागरूक रहने की सलाह दी.
– हम सभी को अपने घरों , ऑफिस और सोसाइटी में लोगों को जागरूक करना चाहिए कि हम इस waste को recycle और reuse करें.
– अब समय है भविष्य में अपने वाली सभी आपदाओं से लड़ने के लिए अपने पर्यावरण की रक्षा करने की.
– उन्होंने सभी को ग्लोबल वार्मिग और जल संकट को विशेष ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित रहने की सलाह दी.