July 14, 2021

नगर निगम डिग्री कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि 25 जुलाई तक बढ़ी

लखनऊ : अटल बिहारी वाजपेई नगर निगम डिग्री कॉलेज सुरेन्द्र नगर, इस्माइलगंज, लखनऊ कृष्णा तक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. यहां के बीए,  बी.काम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन की तिथि 25 जुलाई 2021 तक विस्तारित कर दी गयी है.

यह विषय है उपलब्ध
बीए प्रथम वर्ष में हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, शिक्षाशास्त्र, अर्थशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास, राजनीतिशास्त्र, अरब कल्चर एवं उर्दू विषयों का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा.

अनाथ छात्रों का प्रवेश निशुल्क
कोविड-19 महामारी में अनाथ हुए छात्र-छात्राओं को प्रवेश निशुल्क दिया जायेगा. प्रत्येक शिक्षक एक-एक विद्यार्थी का शिक्षण शुल्क अपने वेतन से देगा एवं उन्हे ड्रेस व पुस्तकीय सहायता महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रदान की जायेगी.

कॉलेज में उपलब्ध है यह सुविधाएं
बीए एवं बी.काम स्नातक अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्लेसमेण्ट के लिए रोजगार मेले का आयोजन करने के साथ-साथ उन्हे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिये महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा परामर्श भी दिया जाता है एवं डेमो परीक्षा करायी जाती है. महाविद्यालय में सह-शिक्षा व्यवस्था की मजबूती के लिए विभिन्न अवसरों पर व्याख्यानमालाएं व महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है एवं शारीरिक विकास के लिए योगा की साप्ताहिक कक्षाएं व योगाभ्यास कराया जाता है.
      

Leave a Reply

%d bloggers like this: