July 14, 2021

लखनऊ के इस अस्पताल में हुई बाल पुस्तकालय की शुरुआत, जानिए बच्चों को क्या मिलेगा खास

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में एक अनूठी पहल की गई. लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय के पहल पर विज्ञान फाउंडेशन लखनऊ द्वारा बाल-मित्र वार्ड में बाल पुस्तकालय की शुरुआत की गई. उद्घाटन चिकित्साधीक्षक डाक्टर अजय शंकर त्रिपाठी द्वारा किया गया.

अस्पताल में बनाया गया बाल मैत्री वार्ड
इस मौके पर चिकित्साधीक्षक डॉ त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना कि तीसरी लहर कि संभावना को देखते हुए उत्तर प्रदेश चिकित्सा महानिदेशक डॉ डी.एस नेगी के निर्देशन में चिकित्सालय में बालमैत्री वार्ड की शुरुआत की गई है. जो 14 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चो को वहां स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराया जायेगा. वार्ड में बच्चो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बाल पुस्तकालय तथा उनके खेलने की सामग्री की ब्यवस्था सोची गई है, जिससे बच्चें अपने आप को उपेक्षित ना समझे कुछ पेंटिंग या पुस्तके पढ़कर अपना दिल बहला सके.



विज्ञान फाउंडेशन ने की यह मदद
इस कार्य के लिए विज्ञान फाउंडेशन आगे आये और उनके द्वार बच्चो के पढ़ने के लिए पुस्तके, खेलने के लिए खेल सामग्री, पेंटिंग के लिए आर्ट की पुस्तके तथा पेन्सिल रबर कटर और कलर उपलब्ध कराया गया है. जिसे बच्चे अपने स्वेच्छा से इनमे से किसी भी गतिविधि में अपने आप को ब्यस्त रख सकते है.


बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए कर रहे काम
विज्ञान फाउंडेशन के प्रतिनिधि रामायण यादव ने बताया कि विज्ञान फाउंडेशन द्वारा अपने तमाम सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते बच्चो के बौद्धिक विकास के लिए पिछले कई वर्षो से लखनऊ के ग्रामीण तथा शहरी गरीब बस्तियों में अलग अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है. यादव ने बताया कि आज हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में बच्चो के लिए की एक पुस्तकालय की शुरुआत करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि इस चिकित्सालय के चिकित्साधीक्षक डॉ त्रिपाठी एक कर्मठ ब्यक्तित्व के ब्यक्ति है, जिनके जेहन में निरंतर नवाचार करने की धुन रहती है. आज उनके ही प्रयास का परिणाम है की राजधानी के इस चिकित्सालय में ऐसे बालमैत्री वार्ड का स्वरुप देखने को मिल रहा है.

Leave a Reply

%d bloggers like this: