July 14, 2021

कुर्मी महासभा राष्ट्रपति को भेजेगी ज्ञापन, NEET से ओबीसी आरक्षण हटाने पर आक्रोश

लखनऊ: देश के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा NEET से OBC आरक्षण की व्यवस्था समाप्त करने को लेकर काफी आक्रोश है. भारतीय कुर्मी महासभा ने इस मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए राष्ट्रपति को पत्र भेजेगी. प्रदेश महासचिव गिरजेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में अगामी 22 जुलाई 2021 को पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम प्रदेश व्यापी ज्ञापन देगी.

11027 छात्र डॉक्टर बनने से हो जाएंगे वंचित

अध्यक्ष डॉ हरिश्चन्द्र पटेल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार यदि नीट की प्रवेश परीक्षा में ओबीसी आरक्षण की बहाली नहीं करती है तो भारतीय कुर्मी महासभा अन्य ओबीसी संगठनों के साथ सड़क पर उतर कर केंद्र सरकार की ओबीसी आरक्षण विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करेगी.  उन्होनें कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने की नीति का भारतीय कुर्मी महासभा ने प्रस्ताव पारित कर कड़ी से कड़ी आलोचना करती है. भाजपा सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण लागू न किए जाने से प्रत्येक वर्ष ओबीसी के 11027 छात्र डॉक्टर बनने से वंचित रह जाएंगे.

Leave a Reply

%d bloggers like this: