July 14, 2021

CMS के शाश्वत ने बनाया ऐसा रोबोट की एक्सपोर्ट भी रह गए दंग

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-5 के  छात्र शाश्वत मिश्रा ने अपने ज्ञान, वैज्ञानिक प्रतिभा व सृजनात्मक क्षमता के बलबूते रोबोटिक्स प्रतियोगिता में ‘स्टार परफार्मर अवार्ड’ का खिताब हासिल किया है. यह प्रतियोगिता सिरेना टेक्नोलॉजीज प्रा. लि., कर्नाटका के तत्वावधान में आयोजित सिरेना नॉलेज एण्ड इन्फार्मेशन प्रोग्राम के अन्तर्गत आयोजित हुई.

ऐसे दिखाया कमाल

CMS के इस प्रतिभाशाली छात्र ने सिरेना नॉलेज एण्ड इन्फार्मेशन प्रोग्राम के अन्तर्गत स्वनिर्मित डिजाइन, साफ्टवेयर, हार्डवेयर एवं उच्च तकनीक का उपयोग कर रोबोट का निर्माण किया.  लॉजिकल थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग, क्रिएटिवटी एण्ड इनोवेशन, एनालिटिकल स्किल, प्रजेन्टेशन स्किल एवं टाइम मैनेजमेन्ट आदि मानकों विभिन्न पर अपने मेधात्व का परचम लहराया. शाश्वत द्वारा निर्मित रोबोट को निर्णायक मंडल की भरपूर सराहना मिली. 
   

Leave a Reply

%d bloggers like this: