यूपी की सक्रिय राजनीति में उतरेंगे स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजनीति में शिक्षा जगत का दबदबा रहा है. राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह यादव, सुधांशु त्रिवेदी, डॉ. दिनेश शर्मा जैसे कई नाम हैं जो शिक्षा जगत से सक्रिय राजनीति में आए और आज शीर्ष पदों पर बैठकर नेतृत्व कर रहे हैं. इसी सूची में जल्द ही एक और नाम जुड़ने जा रहा है. Unaided private school association के अध्यक्ष और सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल जल्द ही आपको सक्रिय राजनीति में नजर आएंगे. अनिल अग्रवाल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बीते डेढ़ वर्ष के दौरान स्कूली शिक्षा के मुद्दे पर उनकी समझ ने उन्हें प्रदेश के निजी स्कूल संगठनों का सर्वमान्य नेता बना दिया.
Lucknowbeats.com के साथ एक खास बातचीत के दौरान अनिल अग्रवाल दे राजनीति में उतरने की इच्छा जाहिर की. अनिल अग्रवाल ने कहा कि पिछले दो दशक से वह शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. साथ ही, वे समाज के हर वर्ग के साथ सीधे जुड़कर काम करते रहे हैं. उनका कहना है कि वह आगामी विधानसभा चुनावों से अपनी सक्रिय राजनीति की शुरुआत करना चाहते हैं. यदि इसके लिए किसी उचित मंच से ‘आमंत्रण’ आता है तो वह उसे सहर्ष स्वीकार करेंगे. पेश है lucknowbeats.com के साथ इस खास बातचीत के कुछ अंश.

प्रश्न : उत्तर प्रदेश में स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेज शुरू करने को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया. संगठन का क्या पक्ष है?
उत्तर : unaided private school association की ओर से कुछ दिन पहले ही उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया है. हमारी तरफ से दिए गए प्रस्ताव में तीन चरणों में स्कूल खोले जाने का सुझाव शामिल है. पहले चरण में 19 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं को स्कूल बुलाकर ऑफलाइन क्लासेस कराने का प्रस्ताव दिया गया है. दूसरे चरण में कक्षा 1 से 8 और 16 अगस्त से तीसरे चरण में प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने की बात कही गई है. इस प्रस्ताव में स्पष्ट किया गया है कि अगर स्थितियां बदलती हैं तो सरकार के फैसले के हिसाब से आगे कक्षा बंद भी की जा सकती है.

प्रश्न : Corona संक्रमण के इस दौर में ऑफलाइन classes शुरू करने को लेकर स्कूल कितने तैयार हैं?
उत्तर : पिछले साल कोरोना संक्रमण और मार्च में हुए लॉकडाउन के करीब सात आठ महीने के बाद स्कूल शुरू किए गए थे. 9 से 12 तक के बच्चे स्कूल आए. लेकिन, आपको एक भी केस सुनने में नहीं आया जिसमें स्कूल के कारण बच्चा संक्रमित हुआ हो. आज शहर के मॉल खुल गए हैं. पार्कों में काफी भीड़ है. बच्चे आपको सड़कों पर नजर आ रहे हैं, जबकि स्कूल इनके लिए सबसे सुरक्षित जगह है. गेंद सरकार के पाले में है. हमने तो सुझाव रखा है कि अगर सरकार को लगता है कि स्थिति बिगड़ रही हैं तो दोबारा स्कूल बंद कर दिए जाएंगे. सिर्फ एक आदेश ही तो जारी करना होगा.

प्रश्न : कोरोना संक्रमण के कारण इस साल की बोर्ड परीक्षाएं टाली गईं. क्या इसका असर बच्चों के भविष्य पर देखने को मिलेगा?
उत्तर : CBSE, UP board और ISC के करीब 90 से 95 लाख छात्र-छात्राएं 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस साल शामिल होने वाले थे. कोरोना संक्रमण के कारण भले ही इन्हें अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया हो लेकिन इसका नेगेटिव इंपैक्ट आपको हमेशा इनके करियर में नजर आएगा. बच्चे अगर ऐसे आगे बढ़ेंगे तो भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना कर पाना उनके लिए बेहद मुश्किल होगा.

प्रश्न : कोरोना काल में आप शिक्षाविद होने के साथ समाजसेवी की भूमिका में भी नजर आए. सक्रिय राजनीति में आने के बारे में क्या कभी नहीं सोचा?
उत्तर : हमारी माता जी श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल ने सेंट जोसेफ स्कूल की नींव रखी थी. करीब 35 साल से ज्यादा का समय गुजर चुका है. इस स्कूल की नींव के पीछे का कारण समाजसेवा ही थी. उद्देश्य था कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा दी जा सके. मैं स्वयं में पिछले 22 साल से उनके इस सेवाभाव को आगे बढ़ा रहा हूं. नि:शुल्क शिक्षा से लेकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ वह सभी कार्य कर रहे हैं जो एक समाजसेवी को करने चाहिए. पहले कभी भी सक्रिय राजनीति के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन, पिछले एक-डेढ़ साल में स्थितियां बदली हैं. मेरे द्वारा व्यक्तिगत रूप से किए जा रहे कार्यों की एक सीमा है. इसलिए मन में विचार आया कि अगर किसी पद पर रहकर इस कार्य को किया जाए तो समाज के एक बड़े वर्ग को लाभ मिल सकेगा. आगामी विधानसभा चुनाव से सक्रिय राजनीति में उतरने की इच्छा है. अगर किसी सही मंच से आमंत्रण आता है तो उस पर विचार जरूर किया जाएगा.
जीवन परिचय

जन्मतिथि : 11 अगस्त 1975
शिक्षा : बीएससी , बीएड , एमबीए लखनऊ विश्वविद्यालय.
निवास : नीरू स्मृति, सी -2200, राजाजीपुरम्, लखनऊ.

पदाधिकारी
अध्यक्ष : अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन यूपी
अध्यक्ष: अखिल भारतीय युवासम्मेलन ( युवा इकाई )
आजीवन सदस्य : कबीर पीस मिशन सदस्य: सिटीजन फोरम फॉर क्लीन लखनऊ विशेष आमंत्रित सदस्य : राष्ट्रीय शिक्षा नीति सचिव: महाराजा अग्रसेन सभा राजाजीपुरम्

पारिवारिक परिचय
पत्नी: श्रीमती नम्रता अग्रवाल ( प्रबन्ध निदेशक सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स , लखनऊ )
पिता: स्व. जीसी अग्रवाल
माता: श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल ( संस्थापक अध्यक्ष सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स , लखनऊ ) सुप्रसिद्ध सम्मानित शिक्षाविद् एवं समाज सेविका