July 17, 2021

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने डॉ.आम्बेडकर का अपमान किया, माफी मांगे

लखनऊ : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा के खिलाफ शनिवार को राजधानी लखनऊ में दलित समाज के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान दलित समाज के लोगों ने डॉ आम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्णार्पण किया.

दलित समाज ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा ने डॉ.भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण न कर वंचित, शोषित एवं दलित समाज का अपमान किया है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

गौरतलब है कि शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के दौरे पर आयीं प्रियंका वाड्रा ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कानून व्यवस्था तथा महिला उत्पीड़न के खिलाफ मौन धरना दीं. वे डॉ.आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वाली थीं, लेकिन नहीं गईं. जिसे लेकर दलित समाज में काफी आक्रोश है.

प्रदर्शन के दौरान दलित समाज के नेता राहुल वाल्मीकि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव डॉ. भीमराव आम्बेडकर का अपमान किया है. यहां तक कांग्रेस पार्टी ने संसद के केन्द्रीय कक्ष में उनके चित्र को भी लगने के लिए स्थान नहीं दिया. बाद में, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पहल पर उनके चित्र को विशेष स्थान दिया गया.

राहुल वाल्मीकि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने डॉ.आम्बेडकर साहब के नाम पर सिर्फ उस समाज का शोषण तथा वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया. कांग्रेस पार्टी ने अपने 60 वर्षो के शासन में डॉ भीमराव आम्बेडकर जी के स्मृति के लिए कुछ नहीं किया. केन्द्र की भाजपा सरकार ने पांच वर्षो में ही उनके स्मृति एवं धरोहरों को पंचतीर्थ के नाम से विकसित कर उन्हें सम्मान दिया है.

राहुल वाल्मीकि ने बताया कि गांधी प्रतिमा के बाद आम्बेडकर प्रतिमा पर भी प्रियंका वाड्रा के माल्यार्पण करना था. उसको लेकर पूरी तैयारी भी आम्बेडकर प्रतिमा पर थी. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी वहां पर जमा थे, लेकिन गांधी प्रतिमा का धरना समाप्त करने के बाद प्रियंका का काफिला सीधे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय चलीं गयीं. यह भारत रत्न डॉ भीमराव आम्बेडकर का अपमान है.

राहुल वाल्मीकि ने ट्वीट के जरिये कांग्रेस महासचिव पर हमला किया और लिखा कि ‘प्रियंका वाड्रा जी आपकी शाही परवरिश में आपको शोषित और वंचितों के मसीहा बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी के राष्ट्रनिर्माण में योगदान को समझने को मौका नहीं मिला होगा, लेकिन उनके अपमान की पुरानी कांग्रेसी परम्परा का जवाब यूपी की जनता जरूर देगी.



प्रदर्शन के दौरान अभिनव रावत, रोहित वाल्मीकि, सर्वेश, शिवम, सचिन सोनकर, अनिरूद्ध, आकाश,अजय, दुर्गेश समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

Leave a Reply

%d bloggers like this: