July 20, 2021

LU : यूजी-पीजी कोर्सेज में दाखिले की आवेदन तिथि बढ़ी, 31 तक भर सकते हैं फॉर्म

Lucknow : लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2021-22 में स्नातक, स्नातकोत्तर समेत प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश की आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोराना संक्रमण और लाकडाउन के कारण फाॅर्म न भर पाने वाले अभ्यर्थियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय 12वीं समेत स्नातक कक्षाओं के परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहा है.

लखनऊ विश्विद्यालय ने सत्र 21-22 के विभिन्न पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि निम्नानुसार बढ़ा दी है –

1.स्नातक पाठ्यक्रमों (UG) एवं बीएलएड (B.El.Ed.) पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि को 20 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 31 जुलाई 2021 कर दिया है.

2. परास्नातक (PG)पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि को 20 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 31 जुलाई 2021 कर दिया है.

3. स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों (BBA एवं BCA) एवं परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमों ( MBA एवं MTTM) आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 20 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 31 जुलाई 2021 कर दिया है.

4. बी पी एड ( B.P.Ed), एम पी एड (M.P.Ed.) एवं एम एड ( M. Ed.) पाठ्यक्रमों के आवेदन की अन्तिम तिथि को 20 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 31 जुलाई 2021 कर दिया है.

5. डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, सर्टिफिकेट तथा प्रोफिशिएंसी पाठ्यक्रमों की आनलाइन आवेदन प्रक्रिया आवेदन की अन्तिम तिथि भी 20 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 31 जुलाई 2021 कर दिया है.

Leave a Reply

%d bloggers like this: