निजी स्कूलों ने दी ऑनलाइन क्लासेज बंद करने की चेतावनी, पुलिस कमिश्नर और उपमुख्यमंत्री से की यह शिकायत

लखनऊ : निजी स्कूल संगठन अनऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का सोमवार को राजाजीपुरम जन जागरण समिति के बैनर तले अभिभावकों ने घेराव किया. उनका आरोप था कि निजी स्कूल कोरोना के इस दौर में भी फीस में छूट नहीं दे रहे. इसको लेकर इन अभिभावकों ने अनिल अग्रवाल को उनके घर के सामने ही घेर कर प्रदर्शन किया. वह घर से बाहर निकल रहे थे तभी संगठन के लोगों ने उनकी कार को घेर लिया. अचानक हुई इस घटना से सभी सकते में आ गए. उधर, इस घटना से नाराज निजी स्कूल संगठन के पदाधिकारियों की ओर से पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा से शिकायत की गई. संगठन ने साफ किया है कि अगर इस तरह की घटनाएं हुई तो मजबूरन ऑनलाइन क्लासेस बंद कर दी जाएगी.
यह है अभिभावकों की शिकायत
घटना सोमवार सुबह की है. इसकी शिकायत देर शाम दर्ज कराई गई. अभिभावकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते अभिभावकों की नौकरियां चली गई हैं. वह आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. संगठन के आकाश मिश्रा का कहना है कि इतने खराब हालातों में भी स्कूल लगातार अभिभावकों से फीस ले रहे हैं. फीस में छूट भी नहीं दी जा रही है. शासन की ओर से सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की बात कही गई है जबकि कम्पोजिट फीस के नाम पर यह पूरा शुल्क वसूलने है. फीस न दे पाने वाले अभिभावकों के बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस से भी निकाला जा रहा है. प्रदर्शन करने वालों में असद अब्बास, रानी साहू, रीता सिंह, अमित मनोचा, कमर अब्बास, अवलेश मिश्रा, धर्मेंद्र आर्य समेत कई मौजूद रहे
.
40 से 50 लोगों ने किया घेराव
निजी स्कूल संगठन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि वह सुबह के समय किसी काम से बाहर जा रहे थे. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. इस घटना के विरोध में संगठन के पदाधिकारी डॉ. माला मेहरा और बृजेंद्र सिंह ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने किसी के भी घर पर घेराव को गलत ठहराया है. उनकी ओर से पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से घेराव करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं से अराजकता फैलाई जा रही है. प्रदेश सरकार की तरफ से इस तरह की शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला स्तरीय नियामक समिति का गठन किया गया है. इसके अलावा, पुलिस की तरफ से एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीव नाथ सिन्हा को अभिभावकों की शिकायतें सुनने उनके निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है. इस तरह व्यवस्था पर जाने के बजाए घेराव जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाना गलत है. अनऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि इस तरह से दबाव बनाने की कोशिश करना गलत है. उनका कहना है कि अगर इस तरह घटनाएं हुई तो मजबूरन ऑनलाइन क्लासेज बंद करनी पड़ेगी.