SKD Academy ने दी बकरीद की मुबारकबाद

लखनऊ : SKD Academy के निदेशक मनीष सिंह ने देशवासियों को ईद – उल – अजहा ( बकरीद ) की शुभकामनाएं दीं हैं. जैसा की इस्लामिक मान्यता के अनुसार इस दिन कुर्बानी देने की प्रथा है, उन्होंने सभी को किसी जीव की कुर्बानी देने की जगह कुर्बानी का भाव मन में रखने के लिए प्रोत्सहित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि ये धार्मिक सद्भावना का त्योहार है तो सभी इस मिलकर मनाएं और भारत की संस्कृति अनेकता में एकता को आगे बढ़ाएं .