D.el.ed कोर्स में दाखिले के लिए आज से कर सकते हैं आवेदन, इनका रखें विशेष ध्यान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. आवेदन 10 अगस्त तक लिए जाएंगे. वेबसाइट http://www.updeled.gov.in के माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं. 10 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण कराए जा सकेंगे. 11 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन का शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. 18 से 30 अगस्त तक काउंसलिंग का पहला चरण शुरू होगा. 6 सितंबर तक पहले चरण की फीस जमा कराने से लेकर दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. 7 सितंबर से प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी जाएगी.
यह है आवेदन शुल्क
सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थी को 500 रुपए, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति को 300 रुपए और विकलांग श्रेणी में 100 रुपए शुल्क देना होगा.
– आवेदन के लिए आवश्यक न्यूनतम और अधिकतम उम्र की सीमा निर्धारित की गई है. 1 जुलाई 2021 को अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से कम तथा 35 वर्ष से अधिक ना हो.
– प्रवेश के समय आवेदन की अंतिम तिथि से पहले के प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे.
– एक बार ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद उसमें सुधार का कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा.
– दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे. हाई स्कूल, intermediate और स्नातक के नतीजों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी.