July 24, 2021

ICSE और ISC के नतीजे जारी, सीएमएस के आदित्य, श्याम के साथ 40 होनहारों को मिले 99.75% अंक

लखनऊ : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई और आईएससी के नतीजे जारी कर दिए हैं. आईसीएसई पास प्रतिशत 99.98 फीसद और आईएससी पास प्रतिशत 99.76 फीसद है. आईसीएसई परिणाम में, लड़कियों और लड़कों दोनों ने 99.98 फीसद पास प्रतिशत हासिल किया है. लखनऊ में सिर्फ city Montessori school के 40 छात्र छात्राओं ने 99.75% अंक हासिल किए हैं. यानी, इन्होंने 400 में से 399 अंक प्राप्त किए.इस स्कूल के पांच बच्चों ने आईसीएसई में 99 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.

आईएएस अधिकारी बनने का है सपना
सीएमएस की कानपुर रोड शाखा के 12वीं के छात्र आदित्य चतुर्वेदी को 99.75 प्रतिशत अंक मिले हैं. वह और उनके पिता सौरभ चतुर्वेदी नतीजों को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन दिल में एक मलाल भी है. आदित्य कहते हैं कि अगर यह अंक परीक्षा देने के बाद मिलते तो और भी अच्छा लगता. फिलहाल, आदित्य ने देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई करने का मन बनाया है. आगे चलकर वह आईएएस अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं.


सीएमएस के इन होनहारों ने बाजी मारी

आईएससी
इस वर्ष के आईएससी (कक्षा-12) के बोर्ड परिणाम में 121 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक अंक पाए हैं. 831 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक एवं 1974 छात्रों अर्थात 72.12 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है. सीएमएस से कुल 2737 छात्रों ने प्रतिभाग किया.



इनको मिले हैं 99.75% अंक
40 मेधावी छात्रों में अपुल रंजन, कुशाग्र शंकर सक्सेना, पार्थ द्विवेदी, रिशिका शुक्ला, शुभि कपूर, श्याम अग्रवाल, साद फुरकान, यासफीन सरहन, प्रभव खेड़ा, आदित्य चतुर्वेदी, अनिकेत कनौजिया, अनिन्दम चतुर्वेदी, भूमि मौर्या, दिव्यांशी वर्मा, कृष्णांशु पाण्डेय, मनीषा सिंह, प्रियंक यादव, संविका बंसल, सात्विक टेकरीवाल, सौभाग्य तिवारी, शगुन त्रिवेदी, वंशिका मित्तल, विशाल चौधरी, अनुकृति दत्ता, अस्मिता स्वप्निल, अथर्व शर्मा, प्रकृति टंडन, राधिका गुप्ता, रिशिका तिवारी, संकल्प द्विवेदी, संस्कृति गौतम, शिंजनी कक्कड़, स्तुति उपाध्याय, सुमेधा रस्तोगी, सैयद मोहम्मद मुस्तफा, यश राज गुप्ता, देवेश अग्रवाल, मोहम्मद ताहा खान, शिवम सक्सेना एवं सचिन श्रीवास्तव प्रमुख हैं.


आईसीएसई
आईसीएसई (कक्षा-10) के बोर्ड परिणाम में 5 छात्रों ने 99 प्रतिशत से लेकर 99.40 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए हैं. इनमें, प्रियंका अरोड़ा (99.40 प्रतिशत), आदित्य सिंह (99.20 प्रतिशत), शुभांषी श्रीवास्तव (99.20 प्रतिशत), अभिज्ञान गोपाल भरतरिया (99 प्रतिशत) एवं अनन्या अग्रवाल (99 प्रतिशत) प्रमुख हैं.

Leave a Reply

%d bloggers like this: