July 24, 2021

समाजवादी छात्र सभा का ऐलान, सरकार को ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर घेरने की तैयारी

लखनऊ : समाजवादी छात्र सभा अब सरकार को अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है. निवनियुक्त छात्रसभा जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव ने  कहा कि समाजवादी छात्रसभा पिछड़ा, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के संवैधानिक अधिकारों के लिए संघर्षरत रहेगी. राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा में भाजपा सरकार की दुर्भावनावश पिछड़ा समाज निरंतर आरक्षण से वंचित हो रहा है. अब  राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने केन्द्र सरकार से शिकायत की है कि बीते 3 सालों में मेडिकल व अन्य जगह पिछड़े वर्ग का हक औरों को दिया जा रहा है. आरोप है कि वर्तमान सरकार से सामाजिक न्याय की उम्मीद बेमानी है. समाजवादी छात्रसभा वंचितों, शाषितों के हक एवं अधिकार, रोजगार के अधिकार एवं आरक्षण के सवाल पर संघर्ष करेगी.

यहां किया गया स्वागत वह शनिवार को कैसरबाग स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे.  नवनियुक्त छात्रसभा जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव का जिला अध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान की उपस्थित में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने महेन्द्र यादव को जिलाध्यक्ष छात्रसभा बनाये जाने पर बधाई देते हुए कहा कि लखनऊ जिले का नौजवान एवं छात्र बूथ स्तर तक काम करे और 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में अपना योगदान दें.

 कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद
इस अवसर पर मधुलिका यादव, सिकन्दर यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष शषिलेन्द्र यादव, मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’ मु.सिंह यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष मो. सालिम, जीतू कष्यप, हिमांषू संघर्षी, शिवम कृष्णा यादव, अभिषेक जाटव, गौरव पाण्डेय, विजय भगत, रौनक तिवारी, अभिषेक मिश्रा, आदर्ष श्रीवास्तव, सुजीत यादव, पंकज रावत, त्रिभुवन यादव, संतोष रावत, रितिक यादव एवं तुषार त्रिपाठी,विनय यादव के साथ सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Leave a Reply

%d bloggers like this: