SKD Academy : आईएससी में अनुष्का कौशल ने 97.25 प्रतिशत अंक पाए

लखनऊ : आईएससी और आईसीएसई के नतीजों में राजधानी के एसकेडी एकेडमी के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. कोरोना संक्रमण के मुश्किल दौर से गुजर कर इन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. आईएससी में अनुष्का कौशल ने 97.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

यह है आईएससी के टॉप 5 होनहार
मोहम्मद बारिश व वैनवी श्रीवास्तव ने 97.0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान , श्रेष्ठ गुप्ता ने 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान पाया है. चर्चित अग्रवाल व वैभव यादव ने 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान एवं लिपि शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पाँचवा स्थान प्राप्त किया.

आईसीएसई में इन्होंने बाजी मारी
आईसीएसई परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान राशि गौड़ ने 99.2 प्रतिशत से प्राप्त किया , आर्यन सिंह ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय , दीक्षा वैश्य ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय , ईशान रस्तोगी व अर्पिता सिंह व जोया रफी ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया एवं अर्पूवा वर्मा , वंशिका सिह एवं सक्षम गुप्ता ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पाँचवा स्थान प्राप्त किया.
घबराने की जरूरत नहीं
विद्यालय के इण्टरमीडिएट एवं हाई स्कूल के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. सभी विद्यार्थी ससम्मान उत्तीर्ण हुए. विद्यालय के निदेशक मनीष सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों व शिक्षकों को जूम पर सम्बोधित करते हुये कहा कि इन परिस्थितियों से किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है. हमारी एकेडमी की पूरी टीम रेगुलर ऑनलाइन क्लास उपलब्ध कराती रहेगी एवं पाठ्यक्रम चलाने में किसी प्रकार की बाधा नहीं आयेगी. सभी टीचर्स पूर्णतया प्रशिक्षित हैं एवं हमारे पढ़ाने का सिस्टम भी एडवांस है. इस वर्ष कोविड महामारी की विषम परिस्थितियों के चलते गतवर्षों की भाति बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया.