July 25, 2021

AAP से जुड़े शिक्षक संगठन के एसकेएस राठौर, इनायत उल्लाह खान समेत कई अन्य शिक्षक नेता

लखनऊ :  माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता एसकेएस राठौर, इनायत उल्ला खान समेत कई अन्य ने रविवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. शिक्षक नेताओं के साथ विभिन्न संवर्गों के शिक्षक और सेवानिवृत्त शिक्षक भी शामिल हुए. AAP के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने पार्टी कार्यालय पर इन्हें सदस्यता दिलाई.

इन्होंने ली पार्टी की सदस्यता : एस के एस राठौर, इनायतुल्लाह खान के साथ मुतिउर रहमान अंसारी, उधम सिंह, अनूप वर्मा, डॉ आयुष मिश्रा, ब्रजेश द्विवेदी, देशराज आंबेकर, राम भवन चौधरी, डॉ संजय सिंह, डी बी सिंह, मो अशफ़ाक़, कृष्ण कुमार यादव, डॉ मुकेश यादव, नवनीत त्रिपाठी, बी एस यादव, धीरेंद्र सिंह, एडवोकेट अमित सोनकर, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र यादव, इमरान अशफ़ाक़ सहित कई शिक्षकों व समाजसेवियों ने पार्टी की सदस्यता ली.

पार्टी में होगा शिक्षक प्रकोष्ठ का गठन
मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि देश के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि होनी चाहिए लेकिन उसके अनुरूप किसी भी सरकार की नीतियों में शिक्षको का दर्जा दोयम दर्जे के कर्मचारी से ज्यादा नहीं रहा. उन्होंने घोषणा की जल्द ही पार्टी के शिक्षक प्रकोष्ठ के गठन की घोषणा की जाएगी. पार्टी के पदाधिकारी अजय गुप्ता ने कहा कि किसी भी पार्टी में शिक्षा और शिक्षकों पर सबसे कम बात की जाती है, जबकि देश की तरक्की का रास्ता स्कूलों से होकर जाता है.

यह भी हुए शामिल कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश सचिव अनुज पाठक, जिला महासचिव अफरोज आलम, कर्नल सलिल शुक्ला, दुर्गेश चौधरी, घनश्याम श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

Leave a Reply

%d bloggers like this: