20-21 अगस्त को होगी LU P.hd प्रवेश परीक्षा

Lucknow: लखनऊ विश्वविद्यालय की शैक्षिक सत्र 2020-21 की पी.एचडी प्रवेश परीक्षा अगले महीने 20 और 21 अगस्त को आयोजित होगी. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. बीस से अधिक विषयों में होने वाली यह परीक्षा विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस में होगी.
विश्वविद्यालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि परीक्षा 90 मिनट यानी कि डेढ़ घंटे की होगी. परीक्षा में कुल 70 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. 35 प्रश्न संबंधित विषय से होंगे वहीं 35 प्रश्न शोध आधारित होंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा. गलत उत्तर देने पर अंक नहीं कटेंगे. विश्वविद्यालय जल्द ही परीक्षा में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध करा देगा.