August 1, 2021

Avadh collegiate : अमन बने स्कूल टॉपर, 100 % रहे नतीजे

लखनऊ : अवध कॉलिजिएट में इंटर मीडियट के राहुल त्रिपाठी ने 85% अंक प्राप्त कर विद्यालय में अव्वल रहे. विद्यालय में कुल 100 विद्यार्थीयो ने परीक्षा दी. सभी 100 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इंटर में 15 विद्यार्थीयो ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये. 45 विद्यार्थीयो ने 75% अंक प्राप्त किये। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. द्वितीय स्थान पर अंशीका तिवारी 84.6% अंक हासिल किये व तृतीय स्थान पर निसार खान 83.4% पर रहे. इसी क्रम में हाई स्कूल में 94 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमे, सभी 94 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. विद्यालय के अमन वर्मा ने 90.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. 85% से ऊपर 7 बच्चे व 80% से ऊपर 13 बच्चे उतीर्ण हुये. द्वितीय स्थान पर 89.5% अंक अंकित कुमार आनद ने प्राप्त किये.

खूब बरसे अंक, पास होने वालों की संख्या भी बढ़ी स्कूल के प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने बताया कि पिछले वर्षों के मुकाबले नतीजे अच्छे रहे हैं. पास प्रतिशत में भी काफी उछाल देखने को मिला है.

Leave a Reply

%d bloggers like this: