August 1, 2021

creative convent : इंटर में अंजलि बनी स्कूल टॉपर, 100 फीसद रहे नतीजे

लखनऊ : creative convent college के नतीजे शत-प्रतिशत रहे. स्कूल से दसवीं कक्षा में 42 और 12वीं कक्षा में 37 छात्र छात्राओं का पंजीकरण कराया गया था. नतीजों में सभी को सफलता हासिल हुई है. स्कूल के प्रबंधक योगेंद्र सचान ने बताया कि हाई स्कूल में रूपेश कुमार ने 85.5 प्रतिशत अंक, आदित्य चौधरी ने 85% अंक, आर्यन द्विवेदी ने 83.33 प्रतिशत अंक, महिमा राजपूत ने 82.16 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इंटरमीडिएट में अंजलि ने 83.60% अंक हासिल किए हैं. मोहम्मद चांद को 83.20% अंक, अक्षत मौर्य को 78.60% अंक मिले हैं.

Leave a Reply

%d bloggers like this: