12 वीं के बाद pharmacy में बनाना है करियर, इस हेल्पलाइन पर मिलेगी पूरी जानकारी

लखनऊ : 12वीं के बाद अगर आप फार्मेसी के क्षेत्र में अपना करियर तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्षेत्र से जुड़ी हुई अहम जानकारियों के लिए आपको भटकना नहीं पड़ेगा. छात्रों की मदद के लिए कौशांबी के सुशीला देवी कॉलेज ऑफ फार्मेसी की ओर से हेल्पलाइन की शुरूआत की गई है. कॉलेज के चेयरमैन अजय श्रीवास्तव ने बताया कि दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके छात्र फार्मेसी के क्षेत्र के बारे में सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इन हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
ई मेल आईडी :
sushiladevicollageofpharmacy@gmail.com
Helpline : 9899915552, 9793006777, 6392981603
ऐसे ले सकते हैं कॉलेज में दाखिले
डिप्लोमा इन फार्मेसी यानी D pharma के लिए 10 + 2 science PCB / PCM में 50 % अंक की अनिवार्यता है.
कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया दो माध्यम से होती है.
a . Counseling
b . Direct admission
COUNSELING दवारा प्रवेश के लिए JEECUP संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( पालीटेक्नीक ) उत्तरप्रदेश दद्वारा आयोजित की जाती है , परीक्षार्थी के प्राप्तांको के आधार पर कॉलेज चुनने का विकल्प परीक्षार्थी को दिया जाता है जिसमे परीक्षार्थी अपनी पसंद का कॉलेज युनता है.
Direct admission के लिए निर्धारित समय में कॉलेज में संपर्क करना होता है यह प्रक्रिया counseling के बाद होती है ( डायरेक्ट प्रवेश सीटो की उपलब्धता पर निर्भर करती है )