August 9, 2021

BJP युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की घोषणा, विवेक सिंह मोनू बने उपाध्यक्ष

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए लगातार कवायद की जा रही है. इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा अवध क्षेत्र ने अपनी टीम घोषित कर दी है. टीम में अयोध्या निवासी व लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता विवेक सिंह मोनू को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विवेक सिंह मोनू अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य रहे हैं. परिषद में कई वरिष्ठ पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. छात्र राजनीति में अच्छी दखल रही है.



इनको मिली जिम्मेदारी

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष : अयोध्या के विवेक सिंह मोनू, उन्नाव के अंकुश यादव, लखनऊ के अनुराग मिश्रा, अयोध्या के विशाल सिंह, बाराबंकी के दिवाकर सिंह और लखनऊ के अमरेंद्र शुक्ला को यह जिम्मेदारी दी गई है.

क्षेत्रीय महामंत्री : अंबेडकरनगर के रोहित चौधरी और लखनऊ के निखिल मणि तिवारी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई.

क्षेत्रीय मंत्री : बलरामपुर की शिवांजलि पांडे, सीतापुर के आशीष कश्यप, रायबरेली के सुनील मौर्या, अयोध्या के प्रेम प्रकाश अग्रहरि, लखीमपुर खीरी के सरदार गुरजीत सिंह और लखनऊ के उत्कृष्ट तिवारी को क्षेत्रीय मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है.


क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष : लखनऊ के प्रशांत सेठ इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Leave a Reply

%d bloggers like this: