यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित उ॰प्र॰ संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बी॰एड॰-2021-23 का परिणाम जारी कर दिए गए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की ओर से शुक्रवार को इनकी घोषणा की गई. लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी इसके नतीजे देख सकते हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष 591305 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 533457 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. रिकॉर्ड 20 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया जबकि पिछले वर्ष 357701 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे परीक्षा परिणाम घोषित करने में 27 दिनों का समय लगा था.

डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्रवेश-परीक्षा परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाईट http://www.lkouniv.ac.in पर अपलोड किया जा रहा है. सभी अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर लाॅगिन करके (जहाँ से अभ्यर्थियों ने अपना आनलाइन आवेदन पत्र भरा था) अपना प्राप्ताँक स्टेट रैंक कैटेगरी रैंक प्राप्त कर सकते हैं.
प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में परीक्षा आयोजित करायी गयी थी. सभी 1476 परीक्षा-केन्द्र को कोरोना संक्रमण से बचाने की पूरी व्यवस्था की गयी थी. परीक्षा के दोनों पालियों के पूर्व प्रत्येक परीक्षा केन्द्र/परीक्षा कक्ष को सैनेटाइज कराया गया व अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए करायी गयी.
आनलाइन आफ-कैम्पस काउन्सिलिंग प्रक्रिया की सम्भावित तिथि एवं काउन्सिलिंग सम्बन्धित अन्य सम्पूर्ण विवरण लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाईट http://www.lkouniv.ac.in पर शीघ्र ही प्रदर्शित कर दिया जायेगा.