‘ हिट इंडिया फिट इंडिया’ के लिए दौड़ा लखनऊ

लखनऊ: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में राष्ट्रगौरव मेजर ध्यानचंदजी की जयंती ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ पर “साइक्लोथॉन” (साइकिल रैली ) का आयोजन रविवार को जनेश्वर मिश्रा पार्क गेट नंबर 6 गोमतीनगर मे किया गया. मारवाड़ी युवा मंच अवध चेयरमैन नीलेश अग्रवाल टाटा, अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल मंत्री पुनीत तुलसियान की अगुवाई मे अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह एवं प्रमुख समाज सेवी वर्षा वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया.
करीब पांच किलोमीटर की साइकिल रैली मे लगभग डेढ़ सौ महिला पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे. उस दौरान ‘हिट इंडिया फिट इंडिया’ ‘युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति’ के नारे गूंज रहे थे. इस मौके पर वर्षा वर्मा ने कहा कि आज के युग में साइकिल का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहिए ताकि आपका शरीर भी फिट है और प्रदूषण से भी बचत रहता है.

मारवाड़ी युवा मंच अवध चेयरमैन व प्रवक्ता नीलेश अग्रवाल टाटा ने कहा कि इस साइक्लोथॉन आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेलकूद एवं स्वास्थ्य के प्रति युवाओं को जागरूक करते हुए जागृति लाना है.

इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच अवध एवं समाज के प्रमुख लोगों में पवन गोयल, दीपक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, आलोक, अखिलेश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, सुधांशु अग्रवाल एवं देवेश अग्रवाल, महिलाओं में गुंजन अग्रवाल, अनु अग्रवाल मौजूद रहे.