August 30, 2021

महापौर के हाथों स्वीकृति प्रमाण पत्र पाकर खिले लाभार्थियों के चहरे

लखनऊ : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लखनऊ के 58 हज़ार लाभार्थियों को 10 हजार लोन अवमुक्त किया गया. इस अवसर पर 10 हज़ार लोन में आलमबाग में चाय का ठेला लगाने वाली रीता सोनी और चौक में मटर खस्ता का ठेला लगाने वाले अशोक कुमार को 20 हज़ार लोन का स्वीकृति प्रमाण पत्र महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा प्रदान किया गया.

लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 853 लाभार्थियों को 50 हज़ार की पहली किश्त अवमुक्त करते हुए कुल 4 करोड़ 26 लाख 50 हज़ार रुपये अवमुक्त किये गए. 763 लाभार्थियों को डेढ़ लाख रुपये की दूसरी क़िस्त अवमुक्त करते हुए 11 करोड़ 44 लाख 50 हज़ार रुपये अवमुक्त किये गए. 896 लाभार्थियों को 4 करोड़ 48 लाख रुपए प्रदान करते हुए. कुल 20 करोड़ 19 लाख रुपये लखनऊ के लाभार्थियों को प्राप्त हुए जिनका महापौर ने स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया.

Leave a Reply

%d bloggers like this: