September 21, 2021

लखनऊ विश्वविद्यालय में 22 से शुरू होगी यूजी की काउंसलिंग

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश के अंतर्गत 22 सितंबर (अपरान्ह)से आनलाइन काउंसिल के अंतर्गत च्वाइस फिलिंग प्रारम्भ की जा रही है. जिन पाठ्यक्रमों की आनलाइन काउन्सलिंग प्रारम्भ की जा रही है वे हैं:

1.B.Voc.
2.BJMC
3.B.Sc.(Agriculture)
4.B.El.Ed.
5.LL.B.(Integrated Five Year
6.B.C.A.
7.B.B.A.
8.B.F.A./B.V.A.
9.B.Com.(NEP) Four Year
10.B.Com.(Honours)

काउन्सलिंग के अंतर्गत च्वाइस फिलिंग उन सभी अभ्यर्थियों को करनी हैं जिनका नाम और रैंक ओवरआल ( प्रोविज़नल) मेरिट लिस्ट में है.

यह रहेगा शुल्क
च्वाइस फिलिंग के लिए अभ्यर्थी को 200 रूपये एवं एडवांस फ़ीस के रूप में 500 रूपये ( कुल 700 रूपये)जमा करने होंगे. यदि अभ्यर्थी को उसके दिए गये विकल्पों ( च्वाइस) में से कोई भी कालेज आवंटित (Allot) नहीं होता है तो एडवांस फीस वापस कर दी जाएगी. यदि अभ्यर्थी को उसके दिए गये विकल्पों में से कालेज आवंटित होता है तो यह एडवांस फ़ीस शेष फ़ीस में समायोजित कर दी जाएगी.

22 सितंबर अपरान्ह से 25 सितंबर तक आनलाइन काउन्सलिंग के अंतर्गत अभ्यर्थी को अपनी लागइन आई डी ( जो फार्म भरने के समय से उसे प्राप्त है) का प्रयोग करके कालेज एवं विश्वविद्यालय की च्वाइस फिलिंग अपनी प्रार्थमिकता (Preference) के आधार पर करनी होगी. च्वाइस फिलिंग के लिए सिर्फ़ वही आवेदक अर्ह हैं जिनका नाम ओवरआल( प्रोविज़नल) मेरिट लिस्ट में है. अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर च्वाइस फिलिंग से सम्बन्धित निर्देश अवश्य पढ़ लें.

Leave a Reply

%d bloggers like this: