वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप यादव ने ज्वाइन की आम आदमी पार्टी

लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप यादव ने पत्रकारिता को अलविदा कह दिया है। उन्होंने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी (आप) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। प्रदीप यादव पिछले डेढ़ दशक से पत्रकारिता जगत में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने कई बड़े मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं।
वह पिछले करीब पांच साल से टाइम्स समूह में कार्यरत थे। प्रदीप यादव ने कानपुर से दैनिक जागरण समूह के साथ पत्रकरिता की शुरुआत की थी। उसके बाद लखनऊ में हिन्दी दैनिक ‘हिन्दुस्तान’में पांच वर्ष तक कार्य किया। इसके बाद वह दिल्ली चले गए जहां ‘जी बिजनेस’ में चार वर्षों तक काम किया। पिछले करीब 5 साल से वह टाइम्स समूह में कार्यरत थे। इस दौरान वह इकोनॉमिक टाइम्स के ऑनलाइन संस्करण में रहे और फिलहाल नवभारत टाइम्स के डिजिटल संस्करण के लिए काम कर रहे थे। यादव दो विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। उन्होंने राजनीति विज्ञान और पत्रकारिता विषय में एम ए किया है। इसके अलावा उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता एवं सृजनात्मक लेखन में डिप्लोमा किया है।
प्रदीप कहते हैं कि पत्रकारिता के जरिए वह हमेशा से संविधान में दिए गए अधिकारों को लागू कराने और आम लोगों के हक की आवाज उठाते रहे हैं। उन्हें लगता है कि राजनीति में कदम रखने से आम जनता की बात वह बेहतर तरीके से रख सकेंगे।
आम आदमी पार्टी ही क्यों के सवाल पर प्रदीप का कहना है कि ‘कहीं पेटीवाद (पैसे लेकर टिकट) है, कहीं परिवारवाद और कहीं जातिवाद लेकिन आप में सीवी वाद है।’ सीवी वाद से उनका आशय यह है कि जिनका रिज्यूमे अच्छा है उन्हें आम आदमी पार्टी में जगह मिल रही है। आम आदमी पार्टी ही इकलौती पार्टी है जो आम आदमी से जुड़े मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में शामिल कर रही है। आम आदमी पार्टी किसानों, बेरोजगारों और छात्रों की बात कर रही है।