आप के ललित वाल्मिकी बोले, सरकार कर रही तानाशाही

Lucknow : लखनऊ की मलिहाबाद सीट से पार्टी के प्रभारी ललित वाल्मिकी ने सरकार पर तानाशाही पू्र्ण रवैया अपनाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि इतनी बढ़ी घटना हुई है. पार्टी के सांसद संजय सिंह जब पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए निकले तो सरकार ने उन्हें रोक दिया. पार्टी के सरोजनी नगर विधानसभा प्रभारी रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि एक ओर केंद्र सरकार किसानों को उनका हक देने के लिए तैयार नहीं है. किसान बीते कई महीनों से धरने पर बैठे हुए हैं. उनकी आवाज सुनने के बजाय उसे कुचलने का षड्यंत्र किया जा रहा. इस तरह की गतिविधियों को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. सरकार को जवाब देना पड़ेगा. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. जब तक सरकार कार्यवाही नहीं करती यह विरोध जारी रहेगा.
पार्टी के प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ बुलंद होती किसानों की आवाज को बेरहमी से कुचलने का षड्यंत्र किया जा रहा है. यह सब दिखाता है कि सत्ता में बैठे हुए लोग कितने बेलगाम हो गए हैं.