यूपी में गुंड़ा राज, तानाशाही पर उतारू है सरकारः नीलम यादव

लखनऊः आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नीलम यादव ने केन्द्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने लखीमपुर कांड को निर्मम हत्या करार दिया है. उनका कहना है कि यह नरसंहार है. वह सोमवार को लखनऊ के ईको गार्डन में मीडिया से बात कर रही थी. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने नारा दिया था, बहुत हुआ किसानों पर अत्याचार, अबकी बार मोदी सरकार. यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. उन्होंने योगी सरकार पर भी सवाल खड़े किए.कहा कि यूपी में जंगलराज चल रहा है. यहां गुंड़ागर्दी की जाती है.
प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ का कहा कि कुछ दिन पहले ही अजय मिश्रा द्वारा ब्यान दिया गया था कि किसानों तुम लोग सुधर जाओ, नहीं तो तुम्हें ठीक कर दिया जाएगा. आज उसे पूरा करके यह साबित कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी नरसंहार में आगे है. उत्तर प्रदेश की जिस जनता ने वोट दिया था आज उसी के साथ अत्याचार कर रहे हैं.