सेंट जोसेफ की सभी शाखाओं में धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी का पर्व

लखनऊ : सेंट जोसेफ कॉलेज की राजाजीपुरम शाखा, सीतापुर रोड शाखा एवं रुचि खंड शारदा नगर शाखा के बच्चों ने राम लक्ष्मण हनुमान एवं वानर सेना का रूप धरते हुए रामलीला का मंचन किया और प्रतीकात्मक रूप में रावण के पुतले का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया. इस अवसर पर महिषासुर मर्दिनी का मंचन भी किया गया. विद्यालय की छात्राओं ने मां दुर्गा के नौ रूप धारण कर नृत्य नाटिका के माध्यम से शक्ति स्वरूपा दुर्गा द्वारा किस प्रकार महिषासुर का वध किया गया उस पर लघु नाटिका प्रस्तुत की.

विद्यालय प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए जीवन में सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सदियों से परंपरा रही है कि बुराई पर सच्चाई की जीत हमेशा हुई है भले ही उसमें थोड़ी देर हो जाए, इसलिए हमें बगैर विचलित हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए. विद्यालय संस्थापक पुष्पलता अग्रवाल ने नवरात्रि एवं विजयादशमी के पर्व की सभी बच्चों एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी.
