JEE advanced : राजधानी की बेटी श्रेया ने देश में गर्ल्स कैटेगरी में पाया चौथा स्थान , बनी सिटी टॉपर

लखनऊ : जेईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा के नतीजों में राजधानी की बेटी श्रेया तिवारी में शानदार प्रदर्शन किया. गर्ल्स कैटेगरी में श्रेया ने देश में चौथा स्थान पाया. वहीं, इसी श्रेणी में वह कानपुर जोन की टॉपर भी हैं. कुल 257 अंक पाकर श्रेया तिवारी लखनऊ की टॉपर भी रही हैं. अखिल भारतीय स्तर पर श्रेया को 279वीं रैंक मिली है.

श्रेया के पिता सुरेंद्र कुमार तिवारी लखनऊ में संयुक्त शिक्षा निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. उनकी मां सांत्वना तिवारी भी संयुक्त शिक्षा निदेशक रमसा,कैम्प ऑफिस लखनऊ में कार्यरत हैं. श्रेया ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है,जिनके सटीक मार्गदर्शन ने उनको लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी.

श्रेया की इस सफ़लता पर ,उप शिक्षा निदेशक षष्ठ मण्डल विभा मिश्रा, विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ दिनेश कुमार ने श्रेया को लखनऊ मण्डल का गौरव बताया. श्रेया ने अपनी नौवीं और दसवीं की पढ़ाई लखनऊ के सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज राजाजीपुरम से पूरी की. उसके बाद कोटा में जाकर इंजीनियरिंग की तैयारी शुरू की है.

– श्रेया के बड़े भाई कौस्तुभ तिवारी भी आई आई टी पटना में अध्धययनरत हैं. श्रेया तिवारी ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2019 में भी चयनित होकर शहर का मान बढ़ाया था. श्रेया भविष्य में आई आई टी से कंप्यूटर साइन्स में इंजीनियरिंग कर देश की सेवा करने को कृत संकल्प हैं.
श्रेया बताती हैं कि कक्षा 9 में ही उन्होंने इंजीनियरिंग की तैयारी का लक्ष्य तय किया था. तैयारी के दौरान कई बार उतार-चढ़ाव आते हैं. कुछ ऐसे क्षण होते हैं, जब दिल करता है कि पढ़ाई छोड़ दो कुछ और किया जाए. श्रेया ने कहा कि जेईई में सफलता के लिए बेहद जरूरी है कि आप अपनी रणनीति को तैयार करें. स्कूल, कॉलेज या कोचिंग संस्थान में जो भी चीजें बताई जा रही हैं. उनका पालन करना बेहद जरूरी होता है. होमवर्क करने से कभी ना चूकें. खुद पर भरोसा रखें.