October 22, 2021

डॉ अमरकांत सिंह बने लखनऊ के डीआईओएस, यह चुनौतियां कर रही हैं इंतजार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को शिक्षा विभाग में प्रशासनिक फेरबदल किया गया. करीब डेढ़ महीने के बाद लखनऊ में नए जिला विद्यालय निरीक्षक की तैनाती की गई. अभी तक जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. अमरकांत सिंह को लखनऊ में तैनात किया गया है. वहीं, लखनऊ के पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह को उनके स्थान पर बरेली भेजा गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय मुरादाबाद संत प्रकाश को जिला विद्यालय निरीक्षक श्रावस्ती के पद की जिम्मेदारी दी गई. शुक्रवार देर रात ही आदेश जारी किए गए.



बता दें, लखनऊ में बीती 10 सितंबर के आसपास से जिला विद्यालय निरीक्षक का पद खाली चल रहा था. डॉ मुकेश कुमार को इस पद से हटाए जाने के बाद से कई अटकलें लगाई जा रही थी. शिक्षा विभाग में भी कोई भी अधिकारी इस पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार नहीं था. डॉ अमरकांत सिंह पहले लखनऊ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रह चुके हैं. ऐसे में उनके पुराने अनुभवों को देखते हुए एक बार फिर यहां जिम्मेदारी देने का फैसला लिया गया.




आसान नहीं होगी लखनऊ की राह
इस बार डॉ अमरकांत सिंह के लिए लखनऊ की राह आसान नहीं होगी. डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने 24 अप्रैल 2017 को लखनऊ डीआईओएस पद की जिम्मेदारी संभाली थी. करीब 4 साल के अपने कार्यकाल में उन्हें डीआईओएस कार्यालय की छवि सुधारने में अहम भूमिका निभाई. प्रशासनिक अधिकारी के रूप में एक और जहां उन्होंने सरकार की नीतियों को प्रभावित से लागू किया. वहीं दूसरी ओर छात्रों के बीच भी अपनी जगह बनाई. ऐसे में अब डॉ. मुकेश कुमार सिंह की टक्कर के ही अधिकारी की तलाश की जा रही है. डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में कुछ ऐसी फाइलें खोल दी हैं. जिनमें कई बड़े नाम फंस गए हैं. ऐसे में यह फाइल है नए डीआईओएस के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.

Leave a Reply

%d bloggers like this: