पावरग्रिड के बत्तीसवें स्थापना दिवस का सफल और हर्सोल्लास पूर्ण आयोजन

Lucknow. पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार की एक महारत्न कंपनी है। यह कंपनी सम्पूर्ण भारत में अपने हाई वोल्टेज नेटवर्क के माध्यम से पावर का ट्रांसमिशन करती है। भारत का पचास प्रतिशत पावर इसके नेटवर्क से गुजर कर हमारे घरों और इडस्ट्रीज तक पहुंचता है। पावरग्रिड टेलीकॉम के क्षेत्र में भी अपने ओ.पी.जी. डब्ल्यू. नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न बी. टू. बी. सेवाओं के व्यवसाय में भी है। यह कंपनी देश विदेश की विभिन्न ट्रांसमिशन यूटिलिटीज को भी परामर्श सेवाएं प्रदान करती है।
पावरग्रिड लखनऊ समूह लखनऊ कुर्सी रोड पर स्थित अपने दो उपकेन्द्रों – 765/400 के.वी. एवं 400/220 के.वी., स्टेटकॉम उपकरण और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनों के द्वारा लखनऊ में पावर सप्लाई, उत्तर भारत में पावर सप्लाई के साथ साथ उत्तर भारत के विद्युत स्थाइत्व एवं अन्तरक्षेत्र जुड़ाव में अहम भूमिका निभाता है ।
दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को भारतवर्ष में फैले इसके विभिन्न कार्यालयों और उपकेंद्रों में इसके ‘बत्तीसवें स्थापना दिवस’ के उपलक्ष्य में विभिन्न समारोहों का सफल आयोजन कोविड प्रोटोकॉल को सुनिश्चित करते हुए किया गया।

इस अवसर पर लखनऊ में भी पावरग्रिड के लखनऊ समूह कार्यालय के समस्त सदस्यों द्वारा भी संबधित समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक और हर्षोल्लास के साथ जानकीपुरम विस्तार, सेक्टर पांच, लखनऊ में पावरग्रिड के आवासीय परिसर में सम्पन्न हुआ। इस समारोह में श्री संजय गुप्ता, पूर्व कार्यपालक निदेशक, श्री ए. के. सिंह, पूर्व मुख्य महाप्रबंधक, पूर्व वरिष्ठ अधिकारीगण, कार्यालय प्रभारी श्री पंकज पांडेय, विभाग प्रभारी श्री उग्रसेन सिंह, श्री सतीश कुमार चौरसिया, श्री नितिन कुमार राघव और लखनऊ समूह के सभी सदस्यों ने सपरिवार सहभागिता की।
