October 27, 2021

अवध कॉलेजिएट के होनहार ने GATE 2021 में किया कमाल

लखनऊ : अवध कॉलिजिस्ट के एक और होनहार छात्र ने I.I.T. ( Dharwad ) बैंगलौर में GATE 2021 की परीक्षा में A2836 रैंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है. शौर्य श्रीवास्तव ने सन् 2017 में अवध कॉलिजिएट से इन्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की. उनकी दो बहनें भी इसी विद्यालय से पढ़ाई करके डॉक्टर बनकर देश व समाज की सेवा कर रही है. शौर्य ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधक सर्वजीत सिंह , निर्देशिका जाविन्दर वालिया एवं प्रधानाचार्या इंदू चंदेल को दिया. विद्यालय प्रबन्धवत्र शिक्षको ने शौर को इसकी सफलता के लिए बधाई दी.

Leave a Reply

%d bloggers like this: