सतर्कता अभियान के तहत पावर ग्रिड ने ग्रामीणों को किया जागरूक

Lucknow. पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड दिनांक 29.10.2021 को कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, महमूदपुर, बनौगा में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने भाग लिया और बच्चो में पुरस्कार का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि श्री पंकज पांडेय, मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ, श्री सतीश कुमार चौरसिया, मुख्य प्रबंधक – 765 के.वी. उपकेंद्र, श्री नितिन कुमार राघव, मुख्य प्रबंधक – 400 के.वी. उपकेंद्र, श्री एस. के. राय, प्रबंधक, श्री बिपिन बिहारी, कनिष्ठ अधिकारी, श्री बलवंत, ऑपरेटर तथा पॉवर ग्रिड के अन्य अधिकारीगण, प्रधानाचार्य एवं सभी बच्चे उपस्थित रहे। बच्चों ने इस अवसर पर भ्रष्ट्राचार से संबंधित एक नाटिका की और गायन भी प्रस्तुत किया। अंत में पावरग्रिड द्वारा सभी सामान्य जनों को भ्रष्टाचार उन्मूलन, सत्यनिष्ठा से काम करने और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जागरूक और प्रेरित किया गया।

सतर्कता अभियान के तहत पावर ग्रिड काॅरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा जागरूकता रैली, पेंटिंग प्रदर्शनी, वाद विवाद प्रतियोगिता समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।