रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया सेंट जोसेफ समूह की रूचि खण्ड शाखा का उद्घाटन, यह संदेश दिया

लखनऊ: राजधानी के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ समूह की नयी शाखा का बड़ी ही धूमधाम से भव्य उद्घाटन हुआ. लखनऊ के सांसद व रक्षा मंत्री, भारत सरकार राजनाथ सिंह ने सेंट जोसेफ समूह की रूचि खण्ड 1,शारदा नगर योजना स्थित छठी शाखा का फीता काटकर और शिलापट का अनावरण कर शुभारम्भ किया. इस अवसर पर उप-मुख्य मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एमएलसी इन्जीनियर अवनीश सिंह समेत बड़ी संख्या में आमंत्रित गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का शुभारम्भ परम्परागत रूप से दीप प्रज्जवलन करके हुआ. मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सेंट जोसेफ समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल, प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल, प्रबन्ध निदेशक नम्रता अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित किया.

बच्चों ने की श्री राम स्तुति
मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पलता अग्रवाल ने बुके व मोमेंटो प्रदान कर किया. इस अवसर पर विद्यालय समूह की विभिन्न शाखाओं के बच्चों के साथ रूचि खण्ड शाखा के बच्चों ने श्रीराम स्तुति, हम है भारतवासी, मयूर होली नृत्य के साथ अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. जिसकी मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी लोगों ने भूरि-भूरि सराहना की. अपने स्वागत संबोधन में संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने रक्षा मंत्री के कर-कमलों से नयी शाखा के उद्घाटन को विद्यालय समूह का सौभाग्य बताया. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व देश के गृह मंत्री रहते हुए राजनाथ सिंह ने सेंट जोसेफ समूह की सीतापुर रोड स्थित शाखा का भी उद्घाटन किया था.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सेंट जोसेफ समूह की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल केे जीवन पर आधारित पुस्तक आत्मकथा अंतहीन – अनंत सर्घष यात्रा का विमोचन किया. अपनी आत्मकथा में उन्होनें अपने बचपन से लेकर आज तक के जीवन के अनंत सर्घषों की वास्तविक तस्वीर प्रस्तुत की है.

सेंट जोसेफ से है खास लगाव
सेंट जोसेफ समूह की रूचि खण्ड शाखा के उद्घाटन के अवसर पर अपने सम्बोधन में रक्षा मंत्री ने कहा कि सेंट जोसेफ के साथ-साथ प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल के साथ उनका खासा लगाव है. विद्यालय समूह अपनी नयी शाखाओं के माध्यम से निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर है. साथ ही विद्यालय समूह बच्चों को संस्कारों के साथ गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को निभा रहा है. सेंट जोसेफ समूह से निकले होनहार समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृठ कार्य करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है.
श्रेया को मिला पुरस्कार
इस अवसर पर विद्यालय की होनहार छात्रा श्रेया तिवारी को रक्षा मंत्री ने सम्मानित भी किया. श्रेया तिवारी ने हाल ही में घोषित जेईई एडवान्स के परिणामों में बालिकाओं में ऑल इण्डिया रैंक में चौथा तथा कानपुर जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर सेंट जोसेफ विद्यालय समूह द्वारा श्रेया को एक लाख ग्यारह हजार की धनराशि का नकद पुरस्कार एवं एप्पल का लैपटॉप भेंट स्वरूप उत्साहवर्धन हेतु प्रदान किया. विद्यालय प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि श्रेया के पिता सुरेन्द्र तिवारी व माता सान्तवना तिवारी दोना शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर है. सेंट जोसेफ समूह को ऐसी होनहार छात्रा पर गर्व है. उन्होनें जीवन में अनुशासन के महत्व को विशेष बताते हुये कहा कि अनुशासित जीवन ही व्यक्ति को सफलता के उच्चतम शिखर तक ले जाता है.

कार्यक्रम के अंत में सेंट जोसेफ समूह के प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल नें मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी अतिथियों व अन्य गणमान्य लोगों के आगमन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर रूचि खण्ड शाखा की प्रधानाचार्या किरन मिश्रा सहित सभी शाखाओं की प्रधानाचार्या अध्यापक-अध्यापिकाओं सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण व स्थानीय निवासी उपस्थित थे.