December 2, 2021

Navyuga College : प्रो. अग्रवाल और सूर्या ने की छात्राओं से बात, यूजी के बाद करियर बनाने के लिए टिप्स

Lucknow : स्नातक की पढ़ाई के बाद कौन-कौन से करियर के विकल्प हैं ? बेहतर करियर कैसे बनाया जाए ? सफलता पाने के लिए रणनीति क्या होनी चाहिए ? युवाओं के जहन में कूदने वाले ऐसे ही सवाल की तलाश में गुरुवार को लखनऊ के नवयुग पीजी कॉलेज में छात्र संवाद का आयोजन किया गया. लखनऊ विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एमके अग्रवाल के साथ करियर काउंसलर और विशेषज्ञ सूर्य प्रताप सिंह ने छात्राओं से बात की. उन्हें बेहतर भविष्य के टिप्स दिए. उन्होंने छात्रों को अपने सपनों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने और असफलताओं से विचलित न होने के लिए प्रेरित किया.

प्राचार्य डॉ. मंजुला उपाध्याय ने अतिथियों का सम्मान किया और स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर समिति की सदस्य डॉ. संगीता कोतवाल, डॉ. शर्मिता नंदी, डॉ.अनुरीमा बनर्जी, डॉ. मनीषा बरनिया और डॉ.अंजुला कुमारी उपस्थित रहीं.  डॉ. सृष्टि श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं. इस कार्यक्रम में बी.ए., बी.एससी के सेमेस्टर 3 और 5 की छात्राओं ने भाग लिया. बी.कॉम. डॉ. अनुरिमा बनर्जी ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया. 

Leave a Reply

%d bloggers like this: