BBAU : छात्र बनाम विश्वविद्यालय प्रशासन रहा 26 वां स्थापना दिवस

Lucknow : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय का 26 वां स्थापना दिवस सोमवार को था. पहली बार है जब छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन ने अलग-अलग स्थापना दिवस मनाया. बता दें, विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थापना दिवस को 10 जनवरी से बदल के 14 अप्रैल किया हैं. इसका विरोध आज छात्रों द्वारा साफ देखने को मिला.अम्बेडकर विश्विद्यालय दलित स्टूडेंट्स यूनियन छात्र संगठन के बैनर तले आज सुबह से ही छात्रों ने गौतम बुद्ध केंद्रीय पुस्तकालय से अंबेडकर स्मारक तक मार्च निकाला. उसी में छात्र सभी विभाग में जाकर संगोष्ठी के लिए भिक्षा भी मांगी.

छात्रों ने बीबीएयू प्रशासन द्वारा जारी किए फरमान के विरोध में जम के नारे लगाए और विश्वविद्यालय के इतिहास को बचाने के लिए बैनर पकड़ के विरोध जताया. दिन में पुस्तकालय से अंबेडकर स्मारक तक मार्च निकालने के बाद अंबेडकर स्मारक पे संघोष्ठी का आयोजन किया गया.

संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के इतिहास के बारे तथा इस विश्वविद्यालय में बाबासाहेब के विचारों को बचाने की विरासत को याद करते हुए फाउंडेशन डे मनाया गया. इस संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के स्थापना के इतिहास से लेकर वर्तमान तक घटित विभिन पहलुओं तथा विश्वविद्यालय के घटित ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई.