January 10, 2022

Lucknow University: छात्रों के लिए प्रशासन और पुलिस से भिड़े ABVP कार्यकर्ता, जानिए क्या है पूरा मामला

Lucknow: लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. विश्वविद्यालय प्रशासन ऑफलाइन परीक्षा कराना चाहता है. जबकि, छात्र इसके लिए तैयार नहीं हैं. उनकी मांग है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं. इस मांग को लेकर सोमवार को कई छात्र विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे. प्रदर्शन के दौरान कई छात्रों की पुलिस बल और विश्वविद्यालय प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ झड़प हो गई. घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. पुलिस बल और विश्वविद्यालय प्रशासन प्रदर्शनकारी छात्रों के ऊपर हावी होने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान ABVP कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला. वह छात्रों के समर्थन में धरने तक पर बैठ गए. इस दौरान नौंकझौंक भी हुई. हालांकि, बाद में हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. इन सभी की मांग है कि परीक्षाओं को टाल दिया जाए. कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार होने के बाद ही परीक्षाएं कराई जाएं.



उधर, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एलयू इकाई द्वारा ऑफ़लाइन परीक्षा कार्यक्रम के स्थगन व ऑनलाइन परीक्षा करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. दावा है कि कुलपति ने समस्या पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है. इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारी गण आशुतोष मिश्र, अंशुल भारती, आर्यन मिश्र व विश्विद्यालय के संगठन के छात्र नेता प्रतीक बाजपाई , विशाल सिंह, हर्षित द्विवेदी , शिवम पांडेय , आशीष चतुर्वेदी,पुष्पेंद्र राय, पवन सिंह, राम सुरेश त्रिपाठी, सरन , विशाल सिंह, उत्कर्ष मिश्र, प्रिंस प्रकाश आदि तमाम छात्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.



वहीं, समाजवादी छात्रसभा लखनऊ विश्वविद्यालय के इकाई अध्यक्ष कार्तिक पाण्डेय ने विश्वविद्यालय में होने वाली आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं को कोविड के बढ़ते केसेज को देखते हुए ऑनलाइन माध्यम से कराने के को लेकर कुलपति से मुलाकात की. इसमें इकाई उपाध्यक्ष दुर्गा सिंह व छात्रनेता अतुल यादव मौजूद रहे.

Leave a Reply

%d bloggers like this: