Lucknow University: NSUI और छात्र सभा ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, यह मांगे उठाई

Lucknow : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) और समाजवादी छात्रसभा लखनऊ विश्वविद्यालय इकाई की ओर से सोमवार को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया. छात्र संगठनों की ओर से को संक्रमण को देखते हुए परीक्षाएं रद्द किए जाने की मांग की गई है.
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एलयू इकाई द्वारा ऑफ़लाइन परीक्षा कार्यक्रम के स्थगन व ऑनलाइन परीक्षा करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. दावा है कि कुलपति ने समस्या पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है. इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारी गण आशुतोष मिश्र, अंशुल भारती, आर्यन मिश्र व विश्विद्यालय के संगठन के छात्र नेता प्रतीक बाजपाई , विशाल सिंह, हर्षित द्विवेदी , शिवम पांडेय , आशीष चतुर्वेदी,पुष्पेंद्र राय, पवन सिंह, राम सुरेश त्रिपाठी, सरन , विशाल सिंह, उत्कर्ष मिश्र, प्रिंस प्रकाश आदि तमाम छात्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
इस मौके पर संगठन के प्रदेश सचिव आशुतोष मिश्र ने कहा- विश्वविद्यालय प्रशासन समय रहते अगर छात्र हितों में निर्णय नहीं लिया तो छात्र सड़क पर उतरकर अपनी मांग रखेंगे. इस मौके पर प्रतीक बाजपेई ने कहा – विश्वविद्यालय स्वयं एक राज्य की भूमिका निर्वहन करता है , उसे अपने निर्णय स्वयं लेने चाहिए.

वहीं, समाजवादी छात्रसभा लखनऊ विश्वविद्यालय के इकाई अध्यक्ष कार्तिक पाण्डेय ने विश्वविद्यालय में होने वाली आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं को कोविड के बढ़ते केसेज को देखते हुए ऑनलाइन माध्यम से कराने के को लेकर कुलपति से मुलाकात की. इसमें इकाई उपाध्यक्ष दुर्गा सिंह व छात्रनेता अतुल यादव मौजूद रहे.
