SKD Academy की राजाजीपुरम शाखा के 500 से अधिक बच्चों ने लगवाई वैक्सीन

Lucknow : एसकेडी अकादमी की राजाजीपुरम की दो शाखाओं में 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के लगभग 500 से अधिक बच्चों ने वैक्सीनेशन कैम्प में आकर उत्साहपूर्वक वैक्सीन सोमवार को लगवाई . कक्षा दसवीं, ग्यारहवीं एवं बारवी के बच्चों ने कोविड के सभी प्रोटोकाल का पालन करते हुए वैक्सीन ली. इस अवसर पर अकादमी के निदेशक शमनीष सिंह ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि अधिक से अधिक बच्चों का वैक्सीनेशन हो. जिससे कि कोविड की बीमारी से बचा जा सके व स्वास्थ्य ठीक रहे ताकि पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो. स्वस्थ समाज से ही सुरक्षित समाज रहेगा.