एसकेडी एकेडमी वृन्दावन शाखा पहुंचे डॉ. राजेश्वर, जनता से की यह अपील

लखनऊ : सरोजनी नगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ.राजेश्वर सिंह ने कई दिग्गज कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ अपने चुनाव प्रचार – प्रसार को आगे बढ़ाते हुए एसकेडी एकेडमी , वृन्दावन योजना की शाखा में जन सम्पर्क कार्यक्रम किया। एसकेडी एकेडमी के चेयरमैन एसकेडी सिंह , निदेशक मनीष सिंह एवं डॉ . आशीष सिंह ने माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके डॉ. राजेश्वर सिंह का अभिवादन किया । उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. राजेश्वर सिंह एक उत्तम कोटि के शिक्षित समाज सुधारक , ईमानदार छवि , जुझारू जननेता एवं नेतृत्व क्षमता के धनी व्यक्ति हैं।

जनसमूह को सम्बोधित करते हुए डॉ.राजेश्वर सिंह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व की सरकार में भारत विश्व गुरू बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी जी के कार्यकाल में बहन – बेटिया पूर्णतया सुरक्षित है। पूर्ववर्ती सरकारों में नकल माफियाओं एवं अराजक तत्वों का बोलबाला था , शिक्षा का स्तर गिरा हुआ था, युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी परन्तु आज नकल माफिया, अपराधी , गुण्डे जेल में हैं तथा प्रदेश भयमुक्त वातावरण में सांस ले रहा हैं । शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ हैं, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास योजनायें के अर्न्तगत प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

इस अवसर पर डॉ . पीके गुप्ता , मनोज त्रिपाठी , कैप्टन चामू , कर्नल शत्रुध्न सिंह , मेजर जनरल कालिया , डा ० गंगा भट्ट , करूणा शंकर दीक्षित , राकेश शुक्ला , दीपक तिवारी , आशीष केवट , सपना उपाध्याय आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें । मनीष सिंह ने वहाँ उपस्थित सभी लोगों से डॉ ० राजेश्वर सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया एवं सभी लोगों से 23 फरवरी को मतदान करने की अपील की ।