March 3, 2022

Skd अकेडमी : Covid-19 महामारी के बावजूद विद्यार्थियों का परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

लखनऊ: छात्र -छात्राओं ने वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन दिखाया है. एसकेडी एकेडमी की राजाजीपुरम वृन्दावन एवं गोमतीनगर शाखाओं में कक्षा-प्री-प्राइमरी से कक्षा-5 तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. कोविड-19 आपदा को मात देकर छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में अपना वर्चस्व कायम कर दिखाया है. हमेशा की तरह इस बार भी परीक्षा में अति-उत्तम परिणाम दिए और परिणाम स्वरूप उन्हें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. विद्यार्थियों को पुरूस्कार में, प्रशस्ति-पत्र, महत्वपूर्ण किताबें व पदक प्रदान करवाए गए. ऑन-लाइन क्लासेस में अधिकतम उपस्थित होने वाले छात्रों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

7 मार्च 2022, से शुरू हो रहे शिक्षण सत्र में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये ऑफलाइन कक्षाओं का आयोजन शासनादेशों और अभिभावकों के इच्छा अनुसार किया जाएगा. इस वर्ष भी विद्यालय-प्रशासन कोविड-19 संम्बधी सुरक्षा नियमों के पालन में कोई  रियायत नहीं बरती जाएगी. विद्यालय परिसर में प्रवेश के लिए हैण्ड सेनिटाइजेशन, थर्मल चेकअप और मास्क का होना अति आवश्यक होगा.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मनीष सिंह  ने सभी को कोरोना वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया.  उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए हाईब्रिड टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने की बात भी कही.


विद्यालय निदेशक मनीष सिंह ,उप निदेशक  निशा सिंह,  कुसुम बत्रा प्रधानाचार्या आई0 एस0 सी0 शाखा, डी0 के0 सिंह प्रधानाचार्य यू0 पी0 बोर्ड, डॉ0 कविता श्रीवास्तव प्रधानाचार्या गोमतीनगर शाखा एवं  अर्चना सिंह प्रधानाचार्या वृन्दावन शाखा ने सभी पुरूस्कृत विद्यार्थियों व उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी और जिनके अंक कम थे उन्हें उत्साहित करते हुए और परिश्रम करने की सलाह दी.

Leave a Reply

%d bloggers like this: