March 4, 2022

BBAU : कुलपति प्रो. संजय सिंह और उनकी टीम फेल, परिसर में गुटों में बंटे छात्र

लखनऊः बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के कुलपति प्रो. संजय सिंह और उनकी टीम विफल साबित हुई है. तीन दिन से विश्वविद्यालय परिसर विवाद में झुलस रहा है. पोस्टर विवाद के चलते छात्र गुटों में बंट गए हैं. बार-बार प्रदर्शन हो रहे हैं. बावजूद, विश्वविद्यालय प्रशासन इस स्थिति को संभालने और कोई हल निकालने में असफल साबित हुआ है.

विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. रचना गंगवार का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से एक जांच समिति बनाई गई है. जो, इस पूरे मामले की जांच करके अपनी रिपोर्ट देगी. तब तक विश्वविद्यालय और उसमें बढ़ रहे इस विवाद का क्या होगा ? इसका जवाब किसी के पास नहीं है.

ऐसे शुरू हुआ विवाद

  • बीबीएयू में बीते मंगलवार को शिवरात्री के दिन परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम कुछ छात्रों ने कराया था. जिसमें, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के साथ संघ के पदाधिकारी भी मौजूद थे. कार्यक्रम सुबह करीब नौ बजे के आसपास विश्वविद्यालय परिसर में गेस्ट हाउस के पास बने शिवमंदिर में हुआ था. जिसमें, कई शिक्षक भी शामिल हुए थे. मंगलवार देर रात को ही विश्वविद्यालय परिसर में कुछ पोस्टर लगवाए गए. यह पोस्टर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दलित स्टूडेंट्स यूनियन की तरफ से लगवाए गए. इस पोस्टर में 1956 नागपुर में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर द्वारा बौद्ध धर्म अपनाते हुए दिलवाई गई 22 प्रतिज्ञाओं को लिखा गया था.
  • अगले दिन यानी बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से इन पोस्टर को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई. कुलपति प्रो. संजय सिंह के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया. कुलपति गायब हो गए. उनकी ओर से कार्यवाहक प्रॉक्टर प्रो. संजय कुमार और सिक्योरिटी इंचार्ज प्रो. गजानन पाण्डेय वार्ता करने पहुंचे. वार्ता के बाद कुछ जगहों पर लगाए गए पोस्टर हटवा दिए गए.
  • पोस्टर हटाने पर दलित स्टूडेंट्स यूनियन के छात्र भड़क उठे. उन्होंने शाम को ही विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान कार्यवाहक प्रॉक्टर प्रो. संजय कुमार और सिक्योरिटी इंचार्ज प्रो. गजानन पाण्डेय का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें, वह दलित छात्रों को मनाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि प्रशासन ने कोई पोस्टर नहीं हटवाए. यह वीडियो वायरल होने के बाद मामला और बिगड़ गया है.
  • इसके बाद, दलित स्टूडेंट्स यूनियन की तरफ से कई और जगहों पर नए पोस्टर लगवा दिए गए हैं. इसके बाद से ही स्थितियां बिगड़ी हुई हैं.

Leave a Reply

%d bloggers like this: