नीलेश टाटा बने अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के प्रदेश संयोजक, साहिबाबाद में बनेगा विशाल युवा भवन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से साल 2021-2022 की अंतिम प्रांतीय बैठक का आयोजन गोमतीनगर में मारवाड़ी युवा मंच की अवध शाखा की ओर से किया गया। उसमें सर्वसम्मति से नीलेश अग्रवाल टाटा को युवा भवन का प्रदेश संयोजक बनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष विष्णु रूंगटा ने कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान की अपार सफलता के लिये अंजू लाठ को सम्मानित भी किया।
उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में लगभग सौ करोड़ की लागत से विशाल युवा भवन बनाया जा रहा है। उस युवा भवन में कैंसर जाँच लैब और कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण अस्पताल के साथ ही विश्वस्तरीय पुस्तकालय भी होगा।
निवर्तमान अध्यक्ष मनीष लोहिया ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच कैंसर जागरूकता वैन के माध्यम से अब तक लाखों लोगों की नि:शुल्क जांच कर चुका है। इसके साथ ही देश भर में 50,000 से ज्यादा स्थाई प्याऊ भी लगवाए गए हैं। प्रांतीय बैठक में उत्तर प्रदेश के बनारस सोनभद्र गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़, गोंडा, बहराइच कानपुर, बरेली जैसे कई शहरों से सदस्यों ने भाग लिया।

प्रदेश अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने बताया उत्तर प्रदेश को पांच मंडलों में बटा गया है। वर्तमान समय में 65 से ज्यादा शाखाएं समाज में अपनी सेवा दे रही हैं। मारवाड़ी युवा मंच बीते 25 वर्षों से देश में 780 से ज्यादा शाखा खोल चुका है। कन्या भ्रूण संरक्षण, पर्यावरण, राजनैतिक चेतना के साथ साथ विकास के कार्यक्रमों में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है।
प्रांतीय महामंत्री अखिलेश अग्रवाल एवं अवध लखनऊ शाखा के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने बताया अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने अब तक लाखों कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण करवा चुका है। उन्होंने बताया कि भारतवर्ष में मारवाड़ी युवा मंच हर साल लगभग 50,000 यूनिट रक्तदान करता है। कोविड जैसी वैश्विक महामारी में मंच की ओर से जरूरतमंदों तक 1000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए गए। सभा के अंत मे महिला शाखा की सदस्यों ने सभी को गुलाल से होली उत्सव भी बनाया गया।

इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष नेहा अग्रवाल, स्मिता लोहिया, कैलाश मित्तल, पंकज अग्रवाल, राष्ट्रीय सहायक मंत्री, निकुंज केडिया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, प्रांतीय सहायक मंत्री संजीव अग्रवाल, अवध शाखा के चेयरमैन नीलेश अग्रवाल (टाटा), अवध के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, मंत्री पूनीत तुलसियान के साथ लखनऊ शाखा के चेयरमैन नीरज अग्रवाल, लखनऊ की अन्य शाखाएं श्रद्धा शाखा तथा मुस्कान शाखा के काफी सदस्य मौजूद थे। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मनीष लोहिया, भूतपूर्व अध्यक्ष विष्णु रुंगटा एवं विभिन्न शाखाओं से अंजू लाठ पुनीत तुलसियान वर्तिका अग्रवाल तनुज गर्ग जूही टेकरीवाल दीप्ति मित्तल आदि ने एक दूसरे को होली की बधाइयां दी।