April 2, 2022

श्री राम ग्लोबल स्कूल के पैरेंट्स ओरिएंटेशन में मनोरंजक कार्यक्रमों की धूम 

लखनऊः श्री राम ग्लोबल स्कूल प्रबंधन की ओर से शनिवार को  हिल्टन गार्डेन इन विभूतिखंड में न्यू एडमिशन बच्चों के पररेंट्स के लिए ओरिएंटेशन  कार्यक्रम  का  आयोजन किया गया। गणेश स्तुति पर नन्हे बच्चों के नृत्य से शुरू हुए कार्यक्रम में फन गेम्स में प्ले कार्ड्स से स्कूल का नाम लिखना और सजाने की प्रतियोगिता हुई। पैरेंट्स के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। एक के बाद एक मनोरंजक कार्यक्रम, बेबी सिटिंग, टेबल टेनिस जैसी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज ने माहौल बना दिया। विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए।


प्रिंसिपल सुषमा सोनी ने स्वागत भाषण करते हुए स्कूल की एक्टिविटीज़, करिकुलम, विजन, मिशन के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम  में  इस  बात  को  सभी  ने  स्वीकार  किया  कि  बच्चों की शिक्षा अभिभावकों  और शिक्षकों का सतत प्रयास है। अभिभावकों की सलाह व उनकी सराहना ने कार्यक्रम को और शानदार बना दिया।  बच्चों के नुक्कड़ नाटक ने लॉक डाउन के दौरान ऑनलाइन क्लास की याद दिलाई। तो अभिभावकों के नाटक ने गुदगुदाने का काम किया।


अभिभावकों से बातचीत करते हुए स्कूल की डायरेक्टर ऑफ ओपरशन पलक सिंह  ने कहा कि बच्चों को उनका सर्वश्रेष्ठ देने के लिए यह जरूरी है कि नए डायनेमिक टीचिंग रिव्यूज को अपनाया जाए। क्वालिटी एजुकेशन के  लक्ष्य की जानकारी भी उन्होंने दी।
कार्यक्रम के दौरान  ‘कैसे करें बच्चों का भविष्य सुरक्षित’ विषय पर संवाद हुआ। जिसमें अभिभावकों की सलाह भी ली गई। कार्यक्रम  में  अभिभावकों ने खुलकर पेरेंटिंग की समस्याओं व बच्चों को बेहतर करने के लिए तरीकों पर विचार विमर्श किया। चीफ अकादमिक एडवाइजर पूजा प्रसाद ने अभिभावकों को सलाह देते हुए कहा कि ऐसा होता है कि हम अपने बच्चे  की  छोटी  से छोटी उपलब्धि को नजरअंदाज कर देते हैं। उन्होंने  कहा  कि  ऐसा नहीं किया जाना चाहिये। बच्चों की सराहना करना उनके व्यवहार को न सिर्फ सुधारता है  उनको आगे बढ़ने के  लिए भी प्रेरित करता है।


चित्रा सूरी और सुम्बल ने संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए चीफ अकादमिक एडवाइजर पूजा प्रसाद ने यह भी बताया कि स्कूल का अपग्रेड किया गया है। शिक्षकों व अभिभावकों के बीच में बातचीत का मुद्दा पाठ्यक्रम व अन्य गतिविधियां भी रहीं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: