लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खण्ड की मान्यता होगी समाप्त, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस

Lucknow : Ashish Tripathi
लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खंड गोमती नगर प्रशासन को स्कूल की मान्यता समाप्त करने की चेतावनी के साथ नोटिस जारी कर दिया गया है. मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक पी एन सिंह की तरफ से यह कार्यवाही की गई है. शिक्षा के अधिकार कानून के तहत स्कूल की 25% फ्री सीट पर गरीब और जरूरतमंद परिवार के बच्चों को दाखिला न दिए जाने के प्रकरण में यह कार्रवाई की गई है. शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल प्रशासन से 2 दिन में जवाब मांगा गया है. अन्यथा की स्थिति में स्कूल की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी दी गई.

गोमतीनगर के रहने वाले आनंद कुमार ने लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खंड गोमती नगर प्रशासन के खिलाफ शिकायत की थी . उनकी शिकायत है कि वह अपने बेटे को लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खण्ड गोमतीनगर में प्रवेश दिलाना चाहते थे. आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन के दौरान कई कोशिशे की गई. लेकिन, यह स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल http://www.rte25.upsdc.gov.in पर दिखाई ही नहीं दे रहा था. आनंद कुमार की लिखित शिकायत पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है. जांच में विभाग ने पाया कि स्कूल 2011 से संचालित है लेकिन आज तक बच्चों को फ्री सीट पर दाखिला नहीं दिया गया. मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक पी एन सिंह ने बताया कि RTE के प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए लखनऊ पब्लिक स्कूल विराट खंड गोमती नगर स्कूल प्रशासन को नोटिस भेजा गया है.