Bhupati Singh IC : 10 वीं में शिवांश और 12 वीं में अभय प्रताप बने स्कूल टॉपर

लखनऊ : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं. लखनऊ आलमबाग के भूपति सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज
स्कूल की सभी बच्चों ने सफलता हासिल की है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों ही कक्षाओं में बच्चे प्रथम डिवीजन के साथ शत प्रतिशत सफल रहे हैं.
यह बने स्कूल टॉपर
इंटरमीडिएट में अभय प्रताप ने 83.80 प्रतिशत, अंतरा शर्मा ने 83.40 प्रतिशत, आयुष रावत ने 82.40 प्रतिशत और मंडवी मिश्रा ने 80.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. हाईस्कूल में 13 से ज्यादा बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाए हैं. शिवांश मिश्रा ने 87.67 प्रतिशत, नेहा प्रजापति ने 86.83 प्रतिशत, दीपिका कुमारी ने 86.67 प्रतिशत, इशिका श्रीवास्तव ने 84.50 प्रतिशत, कुमकुम मौर्या ने 84.33 प्रतिशत, काजल मौर्या ने 83.83 प्रतिशत, चेतन मीना ने 83.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

